
मनाली(हिप्र), छह जुलाई हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मनाली और रोहतांग दर्रे के बीच रानी नाले के पास रविवार को एक कार के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त मारुति ऑल्टो कार की पंजीकरण संख्या एचपी01के-7850 थी और उसके पास वैध रोहतांग परमिट था। उसने बताया कि सुबह हादसा हुआ और नाले के नजदीक कार फिसलकर खाई में गिर गई। हादसे के समय वाहन में पांच लोग सवार थे।
राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा रोहतांग में व्यावसायिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से प्रशासन प्रतिदिन इस मार्ग पर केवल सीमित वाहनों को ही परमिट प्रदान करता है।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान पंजाब के होशियारपुर निवासी रंजीत सिंह (31), हरविंदर सिंह (27) और कुल्लू निवासी एवं वाहन चालक नरेंद्र कुमार (34) के रूप में हुई है, जबकि एक मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
उसने बताया कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि होशियारपुर निवासी रवि कुमार (24) गंभीर रूप से घायल हो गया।
यहां जारी एक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुखद सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)