खेल की खबरें | हिमाचल ने हरियाणा को 46 रन पर ढेर किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. हिमाचल प्रदेश के तेज गेंदबाजों ने सुबह की नमी का पूरा फायदा उठा कर मंगलवार को यहां हरियाणा को रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच के पहले दिन ही 46 रन पर ढेर कर दिया।
रोहतक, 13 दिसंबर हिमाचल प्रदेश के तेज गेंदबाजों ने सुबह की नमी का पूरा फायदा उठा कर मंगलवार को यहां हरियाणा को रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच के पहले दिन ही 46 रन पर ढेर कर दिया।
हिमाचल ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 246 रन बनाए हैं और इस तरह से 200 रन की बढ़त हासिल कर ली है। उसकी तरफ से प्रशांत चोपड़ा (137) और राघव धवन (नाबाद 86) ने पहले विकेट के लिए 219 रन की मजबूत साझेदारी की।
हरियाणा के कप्तान हिमांशु राणा का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ। हिमाचल प्रदेश के गेंदबाजों वैभव अरोड़ा (15 रन देकर चार), सिद्धार्थ शर्मा (12 रन देकर तीन) और कंवर अभिनय (एक रन देकर दो) ने उसकी पारी समेटने में देर नहीं लगाई।
हरियाणा की तरफ से केवल एक बल्लेबाज अंडर-19 विश्व कप के स्टार निशांत सिंधु (19) ही दोहरे अंक में पहुंचे।
उधर कोलकाता में ईशान पोरल (35 रन देकर पांच) की शानदार गेंदबाजी से बंगाल ने उत्तर प्रदेश को पहली पारी में 198 रन पर आउट कर दिया। उत्तर प्रदेश की तरफ से रिंकू सिंह ने 79 और प्रियम गर्ग ने 53 रन बनाए।
बंगाल की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 29 रन बनाए हैं। उत्तर प्रदेश की तरफ से शिवम मावी ने 14 रन देकर तीन विकेट लिए हैं।
सोविमा में नागालैंड ने उत्तराखंड को 282 रन पर आउट किया। उत्तराखंड की तरफ से कुणाल चंदेला ने 92 जबकि दीक्षांशु नेगी ने 83 रन बनाए। नागालैंड ने दिन का खेल समाप्त होने के समय बिना किसी नुकसान के नौ रन बनाए थे।
ग्रुप ए के ही कटक में खेले जा रहे एक मैच में ओडिशा ने बड़ौदा के खिलाफ पांच विकेट पर 214 रन बनाए हैं। उसकी तरफ से शांतनु मिश्रा ने 61 और शुभ्रांशु सेनापति ने 52 रन बनाए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)