जरुरी जानकारी | नए साल की पूर्व-संध्या पर आइस क्यूब, चिप्स, अंगूर के आए सर्वाधिक ऑनलाइन ऑर्डर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. चंद मिनटों में सामान की आपूर्ति करने वाले मंचों- ब्लिंकिट और स्विगी इंस्टामार्ट पर नए साल की पूर्व-संध्या पर सबसे ज्यादा ऑर्डर चिप्स, फ्रूट बीयर, कोल्ड ड्रिंक, आइस क्यूब और अंगूर के किए गए।
नयी दिल्ली, एक जनवरी चंद मिनटों में सामान की आपूर्ति करने वाले मंचों- ब्लिंकिट और स्विगी इंस्टामार्ट पर नए साल की पूर्व-संध्या पर सबसे ज्यादा ऑर्डर चिप्स, फ्रूट बीयर, कोल्ड ड्रिंक, आइस क्यूब और अंगूर के किए गए।
जोमैटो के स्वामित्व वाले ब्लिंकिट और स्विगी इंस्टामार्ट की तरफ से बुधवार को जारी आंकड़ों से यह दिलचस्प पहलू सामने आया।
इनके अलावा कॉकटेल मिक्सर और सोडा जैसी चीजों की भी काफी मांग रही जबकि पनीर एवं दूध उपयोगकर्ताओं की तलाश में शीर्ष पर रहे।
हालांकि, ठंड के इस मौसम में अंगूर के लिए इतने अधिक ऑर्डर आना आकर्षण का केंद्र रहा। दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ लोग आधी रात में 12 हरे अंगूर खाने का संकल्प लेते हुए दिखाए गए थे।
नए साल की पूर्व संध्या पर आधी रात को 12 अंगूर खाने की परंपरा का पता स्पेन की एक पुरानी परंपरा से लगता है। माना जाता है कि इससे आने वाले साल में सौभाग्य और समृद्धि आती है।
ब्लिंकिट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अलबिंदर ढींढसा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि 31 दिसंबर को एक दिन में सबसे अधिक ऑर्डर मिले जिनमें चिप्स और अंगूर के ऑर्डर सबसे अधिक रहे।
स्विगी इंस्टामार्ट ने भी एक पोस्ट में कहा कि दूध, चिप्स, चॉकलेट, अंगूर और पनीर शीर्ष पांच ट्रेंडिंग सर्च में शामिल रहे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)