देश की खबरें | ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन महीनों में सबसे अधिक मामले
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 680 नए मामले सामने आये जो पिछले तीन महीने से ज्यादा समय में सामने आए दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है। इनमें भुवनेश्वर के समीप एक अनुसंधान संस्थान के 31 छात्र भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
भुवनेश्वर, चार जनवरी ओडिशा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 680 नए मामले सामने आये जो पिछले तीन महीने से ज्यादा समय में सामने आए दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है। इनमें भुवनेश्वर के समीप एक अनुसंधान संस्थान के 31 छात्र भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के दैनिक मामलों की दर में 1.31 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और इस दौरान सामने आए संक्रमितों में 119 बच्चे शामिल हैं।
खुर्दा में सर्वाधिक 263 नए मामले सामने आए। इसके अलावा सुंदरगढ़ में 69 और कटक में 59 नए संक्रमित पाए गए। राज्य में सोमवार को संक्रमण के 424 मामले सामने आए और 22 सितंबर को 734 लोग संक्रमित पाए गए थे।
राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान में संक्रमण के 31 नए मामले आए। संस्थान के कुलसचिव एके नाइक ने कहा, ‘‘सभी की हालत स्थिर है और उन्हें छात्रावास में पृथक रखा गया है।’’
भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने चार लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिस उपायुक्त कार्यालय को दो दिनों के लिए सील कर दिया है।
इस बीच, पुरी से प्राप्त एक रिपोर्ट के अनुसार जिला प्रशासन ने एक होटल को लघु निषिद्ध क्षेत्र भी घोषित किया है। होटल में एक बांग्ला पर्यटक समेत तीन लोग ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं।
ओडिशा में अब तक संक्रमण के 10,56,660 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 8,464 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले एक दिन में कोविड-19 से एक मरीज की मौत हुई। बुलेटिन के अनुसार, अभी 2,888 मरीज उपचाराधीन हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)