जरुरी जानकारी | हीरो मोटोकॉर्प का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ छह प्रतिशत बढ़कर 1,066 करोड़ रुपये पर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में छह प्रतिशत बढ़कर 1,066 करोड़ रुपये रहा है।
नयी दिल्ली, 14 नवंबर दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में छह प्रतिशत बढ़कर 1,066 करोड़ रुपये रहा है।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,007 करोड़ रुपये रहा था।
हीरो मोटोकॉर्प ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 10,483 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 9,533 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने सितंबर तिमाही में 15.2 लाख मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचे, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14.16 लाख मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचे थे।
हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निरंजन गुप्ता ने कहा, “नकदी प्रबंधन पर मजबूती से ध्यान देने की वजह से हमारा प्रवाह अच्छा रहा है, जिससे हमारी वित्तीय स्थिति और भी मजबूत हुई है।”
उन्होंने कहा कि कंपनी के मजबूत ब्रांड की मौजूदा शृंखला, प्रवेश स्तर और डीलक्स खंड में अच्छा प्रदर्शन कर रही है, वहीं प्रीमियम खंड में एक शक्तिशाली पोर्टफोलियो बनाने की इसकी यात्रा भी तेजी से आगे बढ़ रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)