देश की खबरें | कर्नाटक के ज्यादातर हिस्सों में 12 जुलाई तक जारी रहेगी भारी बारिश

बेंगलुरु, चार जुलाई कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) ने बृहस्पतिवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में 12 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।

बेंगलुरु स्थित भारत मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक सीएस पाटिल ने बताया कि जुलाई में अब तक तटीय और पश्चिमी घाट क्षेत्र में भारी बारिश हुई है।

पाटिल ने बताया कि विशेष रूप से अगुंबे में सिर्फ तीन जुलाई को ही 34 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी।

शृंगेरी से शिमोगा तक के मौसम की निगरानी करने वाले संगठन 'घाट्स ऑफ कर्नाटक' ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा कि तुंग नदी इस वर्ष अब तक के अपने उच्चतम स्तर पर बह रही है।

'घाट्स ऑफ कर्नाटक' के मुताबिक, तीन जुलाई को शृंगेरी और उसके आस-पास के क्षेत्र में सबसे अधिक बारिश हुई।

इस बीच उडुपी जिले में भारी बारिश के कारण कई गावों में पानी भर गया और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को नावों के जरिये सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)