देश की खबरें | महाराष्ट्र में कोंकण क्षेत्र में भारी बारिश, मुंबई को मिली राहत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के तटीय जिलों में भारी बारिश के कारण पिछले 24 घंटों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 मवेशियों की भी जान चली गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मुंबई, आठ जुलाई महाराष्ट्र के तटीय जिलों में भारी बारिश के कारण पिछले 24 घंटों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 मवेशियों की भी जान चली गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण फंसे हुए कम से कम 254 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।

हालांकि राजधानी मुंबई में पिछले पांच दिनों की बारिश के बाद शुक्रवार को हल्की बारिश हुई।

राहत और पुनर्वास विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि रायगढ़, पालघर और रत्नागिरी के तटीय जिलों में पिछले 24 घंटों में मानसून की स्थिति काफी मजबूत रही है और उसके कारण भारी बारिश हुई है।

बुलेटिन के मुताबिक इस दौरान मुंबई के पास पालघर जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि बारिश से संबंधित विभिन्न घटनाओं में 11 मवेशियों की भी जान चली गई।

महाराष्ट्र में बारिश के कारण एक जून के बाद से अब तक 67 लोगों की मौत हो चुकी है।

बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल की बचाव टीमों ने पिछले 24 घंटों में 254 लोगों को सुरक्षित निकाला है जबकि बारिश के कारण 14 घर स्थायी रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। इस सप्ताह हुए भूस्खलन के कारण मुंबई-गोवा राजमार्ग पर परशुराम घाट को भी वाहनों की आवाजाही के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

एनडीआरएफ की 13 टीमों को तटीय महाराष्ट्र में तैनात किया गया है, जबकि कुछ टीमें पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा और कोल्हापुर जिलों में तैनात हैं जहां हाल में भीषण बाढ़ आई थी।

मुंबई के लोगों को शुक्रवार को बारिश से कुछ राहत मिली।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\