देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, कई जगहों पर भूस्खलन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कई स्थानों पर भारी बारिश ने कहर बरपाया, जिससे बाढ़ व भूस्खलन हुआ और 300 से अधिक सड़कें बंद करनी पड़ीं।

शिमला, 12 अगस्त हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कई स्थानों पर भारी बारिश ने कहर बरपाया, जिससे बाढ़ व भूस्खलन हुआ और 300 से अधिक सड़कें बंद करनी पड़ीं।

स्थानीय मौसम कार्यालय ने रविवार को राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए ‘ऑरेंज’ अलर्ट, जबकि सोमवार को भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त करते हुए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार तड़के मंडी जिले में मंडी-शिमला राजमार्ग पर कांगो के पास सड़क धंसने के कारण हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे उसमें सवार 12 यात्री घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि हादसे में यात्री बाल-बाल बच गए, क्योंकि बस सड़क के धंसे हुए हिस्से पर रुक गई और गड्ढे में नहीं गिरी।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, 24 जून से शुरू हुए मानसून के मौसम के दौरान हिमाचल में बारिश से संबंधित घटनाओं और सड़क दुर्घटनाओं में अब तक 255 लोगों की मौत हो चुकी है।

शनिवार को यहां जारी एक बयान में कहा गया है, "लगातार भारी बारिश के कारण सड़कें धंस गईं, इमारतें ढह गईं, भूस्खलन हुआ और नदियों व नालों में जलस्तर बढ़ गया। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय कुंडू ने जिला पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट पर रहने और अस्पतालों को तैयार रहने की सलाह देने का निर्देश दिया है।"

अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में कम से कम 302 सड़कें बंद हो गई हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\