Mumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश से सार्वजनिक परिवहन सेवा समेत लोकल ट्रेनों पर असर, निचले इलाकों में जलजमाव से लोग परेशान!

मुंबई में शुक्रवार सुबह से रुक-रुककर हो रही मध्यम से भारी बारिश के बीच सार्वजनिक परिवहन सेवाएं और यातायात धीमा पड़ गया है. देश की वित्तीय राजधानी के कई हिस्सों में सुबह सात से 8 बजे के बीच 15 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई.

मुंबई, 12 जुलाई : मुंबई में शुक्रवार सुबह से रुक-रुककर हो रही मध्यम से भारी बारिश के बीच सार्वजनिक परिवहन सेवाएं और यातायात धीमा पड़ गया है. देश की वित्तीय राजधानी के कई हिस्सों में सुबह सात से 8 बजे के बीच 15 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई. भारी बारिश के कारण सायन जैसे निचले इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे प्रशासन को यातायात के लिए मार्ग परिवर्तित करना पड़ा. पश्चिमी उपनगरों में अंधेरी और जोगेश्वरी रेलवे स्टेशनों के बीच अंधेरी ‘सबवे’ में भी पानी भर गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) मुंबई ने सुबह आठ बजे चेतावनी जारी कर अगले तीन से चार घंटों के दौरान विभिन्न जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.

मौसम विज्ञानी ने महाराष्ट्र की राजधानी के लिए अगले 24 घंटों के दौरान ‘‘शहर और उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश’’ और ‘‘कुछ स्थानों पर भारी बारिश’’ की संभावना जताई है. नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि शाम 4:09 बजे अरब सागर में 3.87 मीटर का उच्च ज्वार आएगा. उस समय समुद्र में पानी की निकासी नहीं होना, बारिश और उच्च ज्वार बाढ़ का कारण बन सकता है. यह भी पढ़ें : B Nagendra Detained: कर्नाटक के पूर्व मंत्री बी नागेंद्र की बढ़ी मुश्किलें, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हिरासत में लिया

शुक्रवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटों में मुंबई में औसतन 93.16 मिमी बारिश दर्ज की गई. नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि पूर्वी मुंबई और पश्चिमी मुंबई में यह आंकड़ा क्रमशः 66.03 मिमी और 78.93 मिमी था. बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) के एक प्रवक्ता ने कहा कि सार्वजनिक बस सेवा निकाय ने सुबह 7:50 बजे से सायन में जलभराव के कारण तीन बस मार्गों को परिवर्तित कर दिया है. मुंबई में ‘लोकल ट्रेन’ संचालित करने वाले पश्चिमी रेलवे और मध्य रेलवे ने ‘एक्स’ पर दावा किया कि उनकी उपनगरीय सेवाएं संचालित हो रही हैं. हालांकि यात्रियों ने कुछ विलंब की शिकायत की, लेकिन पटरियों पर कोई जलभराव नहीं था.

Share Now

\