देश की खबरें | केरल में भारी बारिश, राज्य के कई हिस्सों में एक दिन की छुट्टी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पठानमथिट्टा और कोल्लम के जिला कलेक्टरों ने एक अगस्त को अपने अपने जिलों के कुछ तालुकों में शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने की घोषणा की है।
पठानमथिट्टा और कोल्लम के जिला कलेक्टरों ने एक अगस्त को अपने अपने जिलों के कुछ तालुकों में शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने की घोषणा की है।
जिले के नियंत्रण कक्ष ने बताया कि एर्नाकुलम में चार अगस्त तक जारी ‘ऑरेंज अलर्ट’ के मद्देनजर सभी विभागों को हर स्थिति के लिए तैयार रहने और मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने का निर्देश दिया गया है।
नियंत्रण कक्ष ने बताया कि भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जिले की नदियों के जल स्तर पर नजर रखी जा रही है और दिन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक बैठक भी होनी है।
केंद्रीय मौसम विभाग ने रविवार को केरल में चार अगस्त तक भारी बारिश होने का अनुमान लगाते हुए, आगामी सप्ताह के लिए विभिन्न जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया था।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से आने वाले सप्ताह के लिए जारी ‘ऑरेंज अलर्ट’ के मद्देनजर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को कहा था कि पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहना चाहिए और ऐहतियात के तौर पर बारिश शुरू होते ही उन्हें राहत शिविरों में भेज दिया जाना चाहिए।
राज्य के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम और इडुक्की जिलों में एक अगस्त के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, दो अगस्त के लिए आठ, तीन अगस्त के लिए 12 और चार अगस्त के लिए भी 12 जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है।
‘रेड अलर्ट’ में 24 घंटों में भारी से बेहद भारी बारिश यानी 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की जाती है, जबकि ‘ऑरेंज अलर्ट’ में छह सेंटीमीटर से लेकर 20 सेंटीमीटर तक बेहद भारी बारिश होने के आसार होते हैं। वहीं, ‘येलो अलर्ट’ में छह से 11 सेंटीमीटर यानी भारी बारिश होने की संभावना होती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)