देश की खबरें | उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप, 46 डिग्री पर पहुंचा तापमान

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में बृहस्पतिवार को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा । मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ भाग में लू चलने का अनुमान जताया है।

जियो

नयी दिल्ली, 18 जून उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में बृहस्पतिवार को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा । मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ भाग में लू चलने का अनुमान जताया है।

राष्ट्रीय राजधानी के आयानगर मौसम विज्ञान केंद्र पर तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।

यह भी पढ़े | सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणा, गलवान घाटी में जान गंवाने वाले सैनिक दीपक कुमार के परिवार को सरकारी नौकरी के साथ एक करोड़ रुपए की मदद: 18 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

गर्म हवाओं ने राजस्थान को एक बार फिर तपा दिया है। राज्य के ज्यादातर हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं और बृहस्पतिवार को गंगानगर का अधिकतम तापमान 46.1 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के लोगों को अगले चौबीस घंटे भी गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी राज्य के ज्यादातर हिस्सों में लू यानी गर्म हवाएं चलेंगी और दिन का अधिकतम औसत तापमान 44 डिग्री रहेगा।

यह भी पढ़े | अयोध्या: राम मंदिर शिलान्यास की तारीख स्थगित, भारत-चीन तनाव के चलते ट्रस्ट की तरफ से लिया गया फैसला.

हरियाणा और पंजाब में भी अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया । हरियाणा में 44.2 डिग्री के साथ हिसार सबसे गर्म स्थान रहा ।

पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, पटियाला में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया । चंडीगढ़ में तापमान 40.2 डिग्री रहा ।

बहरहाल, मौसम विभाग ने कहा है कि मध्य महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश तथा तटीय क्षेत्रों में चक्रवात निसर्ग के कारण राज्य को अधिक वर्षा वाली श्रेणी में रखा गया है। महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में बारिश का अनुमान है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\