देश में लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने व्हाइट हाउस के नए जांच लक्ष्यों के पर्याप्त होने के संबंध में आशंका जताई है।
प्रशासन ने राज्यों में आने वाले सप्ताह में जांच दर बढ़ाने के लिए ‘खाका’ तैयार किया है। यह खाका एक तरह से इस बात की स्वीकृति है कि बार-बार सार्वजनिक स्तर पर बयान देने के बाद भी पिछले दो महीने में जांच क्षमता और उपलब्धता पर्याप्त नहीं थी।
व्हाइट हाउस ने कहा कि नए खाका का लक्ष्य है कि राज्य के पास कोविड-19 जांच के लिए पर्याप्त व्यवस्था हो, कम से प्रत्येक महीने कुल जनसंख्या का 2.6 फीसदी के बराबर हो। ह आंकड़ा ऐसा है जिसको ज्यादातर राज्य पहले ही पूरा कर रहे हैं। व्हाइट हाउस का कहना है कि वैसे क्षेत्र जो वायरस से बेहद प्रभावित हैं, वे दुगुनी दर से जांच कर सकेंगे या उससे भी ज्यादा दर से कर सकते हैं।
ट्रंप ने छह मार्च को अटलांटा में संवाददाताओं से कहा था कि ‘जो भी जांच कराना चाहते हैं, वे करा सकते हैं’ लेकिन वास्तविकता इससे बिल्कुल अलग रही है।
ट्रंप ने सोमवार को रोज गार्डन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ जांच कोई बड़ी समस्या नहीं बनने जा रही है।’’
ट्रंप ने सीवीएस, वॉलमार्ट और क्रोगर के कारोबारी नेताओं से मुलाकात की जिन्होंने उन्हें बताया कि वह देश भर में जांच बढ़ाने पर काम कर रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)