खेल की खबरें | हेड का अर्धशतक, आस्ट्रेलिया पहले दिन दक्षिण अफ्रीका से बेहतर स्थिति में

पहले ही दिन 15 विकेट गिरे। दिन का खेल समाप्त होने तक हेड 77 गेंद में 78 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का जड़ा है। उन्होंने स्टीव स्मिथ (38 रन) के साथ 117 रन की भागीदारी निभाकर कप्तान पैट कमिंस के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के जोखिम भरे फैसले को सही करने में मदद की।

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने कमिंस के फैसले को सही साबित करते हुए दक्षिण अफ्रीका को चाय के विश्राम से पहले 152 रन पर आउट कर दिया था। लेकिन जवाब में आस्ट्रेलिया ने 27 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिये थे।

पहले 60 ओवर में 13 विकेट गिर गये थे। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (50 रन देकर दो विकेट) ने आस्ट्रेलियाई पारी की पहली ही गेंद पर डेविड वॉर्नर को शून्य पर पवेलियन भेजकर अपनी टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई।

दक्षिण अफ्रीका के आल राउंडर मार्को यानसेन (15 रन देकर एक विकेट) ने मैच में अपनी पहली ही गेंद (नौंवे ओवर में) मार्नस लाबुशेन (11 रन) को शॉट खेलने के लिए उकसाया और वह स्लिप में डीन एल्गर को कैच देकर पवेलियन पहुंच गये। फिर एनरिच नोर्किया (37 रन देकर दो विकेट) ने मैच की अपनी दूसरी ही गेंद (10वें ओवर में) उस्मान ख्वाजा (11 रन) को तीसरी स्लिप में कैच आउट करा दिया।

फिर हेड क्रीज पर स्मिथ का साथ निभाने उतरे। इस जोड़ी ने मिलकर दिन की सबसे बड़ी साझेदारी निभायी।

स्टंप से पहले दो ओवर में आस्ट्रेलिया ने दो विकेट गंवा दिये जिसमें स्मिथ को नोर्किया ने बोल्ड किया और फिर रबाडा ने रात्रि प्रहरी स्कॉट बोलैंड को पहले दिन की अंतिम गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया।

हेड ने मैच के बाद कहा, ‘‘क्रिकेट का रोमांचक दिन। अंत में दो विकेट गंवाना निराशाजनक रहा लेकिन यह विकेट मुश्किल है इसलिये हमें कल सुबह अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। ’’

इससे पहले मिशेल स्टार्क, कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम को झकझोरने में देर नहीं लगाई और जल्द ही उसका स्कोर चार विकेट पर 27 रन कर दिया। इससे बाद काइल वेरिन (64) और टेम्बा बावुमा (38) ने पांचवें विकेट के लिए 98 रन जोड़कर स्थिति संभाली।

स्टार्क ने बावुमा को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी जिसके बाद ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने कहर बरपाया।

स्टार्क ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर (तीन) को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया जिसके बाद कमिंस और बोलैंड ने 11 गेंदों के अंदर तीन विकेट लिये।

लियोन ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने आठ ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए। स्टार्क ने 41 रन देकर तीन विकेट जबकि कमिंस (25 रन देकर दो) और बोलैंड (28 रन देकर दो) ने दो-दो विकेट हासिल किए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)