देश की खबरें | भाषा से शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल की विभिन्न फाइलों से मंगलवार को शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं ...

दि 88 ममता वायरस मोदी

ममता ने लिखा मोदी को पत्र, केंद्र की टीकाकरण नीति को ‘खोखला’ बताया

नयी दिल्ली/कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख कर केंद्र सरकार की नयी टीकाकरण नीति की आलोचना की और इसे जिम्मेदारियों से बचने का ‘‘खोखला, अवास्तविक और अफसोसनाक दिखावा’’ करार दिया।

दि87वायरस गृह केंद्रशासित प्रदेश

केंद्र ने केंद्रशासित प्रदेशों से जांच बढ़ाने, अस्पतालों के ढांचे को मजबूत करने को कहा

नयी दिल्ली, केंद्र ने मंगलवार को केंद्रशासित प्रदेशों को सलाह दी कि वे कोविड-19 के लिए जांच बढ़ाएं और गंभीर हालात को देखते हुए अगले तीन सप्ताह के लिहाज से अपनी प्रयोगशालाओं तथा अस्पतालों के ढांचों को मजबूत करें।

दि75अदालत वायरस टीकाकरण

कोविड टीकों की बर्बादी पर अदालत नाराज

नयी दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने कोविड टीकों की "भारी बर्बादी" पर मंगलवार को नाराजगी जतायी और केंद्र से कहा कि जो कोई टीका लगवाना चाहता हो, उसे टीका लगाया जाना चाहिए ताकि इसकी बर्बादी नहीं हो।

दि74 मोदी राहुल

प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

दि66न्यायालय लॉकडाउन तीसरी लीड उप्र

उप्र के पांच शहरों में कड़े प्रतिबंध लगाने के उच्च न्यायालय के आदेश पर अंतरिम रोक

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होने के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के पांच शहरों में 26 अप्रैल तक कड़े प्रतिबंध लागू करने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर मंगलवार को अंतरिम रोक लगा दी।

दि 33 कांग्रेस राहुल टीका

टीकाकरण को लेकर सरकार की रणनीति भेदभाव वाली: राहुल

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की टीकाकरण की रणनीति भेदभाव वाली है और उसने कमजोर वर्गों के लिए टीके की कोई गारंटी नहीं दी है।

प्रादे67 झारखंड वायरस लीड लॉकडाउन

झारखंड में ‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’ के नाम से 22 से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन

रांची, झारखंड सरकार ने राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक ‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नाम से लॉकडाउन लगाने का निर्णय मंगलवार को आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में लिया।

प्रादे 52 गुजरात अदालत वायरस बेड

कोविड-19 मरीजों के लिए पर्याप्त बेड होने के गुजरात सरकार के दावे पर उच्च न्यायालय ने सवाल खड़ा किया

अहमदाबाद, गुजरात उच्च न्यायालय ने कोविड-19 मरीजों के लिए पर्याप्त बेड होने के राज्य सरकार के दावे पर सवाल खड़ा किया और जानना चाहा कि यदि बेड खाली हैं तो संक्रमित व्यक्ति क्यों भर्ती नहीं किये जा रहे हैं।

प्रादे50केरल अदालत जलील

केरल उच्च न्यायालय ने लोकायुक्त रिपोर्ट के खिलाफ पूर्व मंत्री की याचिका खारिज की

कोच्चि, केरल उच्च न्यायालय ने मंगलवार को राज्य के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री के टी जलील को झटका देते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी जिसमें उन्होंने लोकायुक्त की रिपोर्ट पर रोक लगाने का अनुरोध किया था।

वि8 वायरस अमेरिका भारत यात्रा परामर्श

कोविड-19: अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा नहीं करने की सलाह दी

वाशिंगटन, अमेरिका ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वे भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण अत्यधिक फैलने के कारण वहां की यात्रा करने से बचें।

वि17 चीन भारत

सीमाओं पर शांति कायम रखने के लिए नेताओं की सहमति को ‘अनदेखा नहीं किया जा सकता’ : भारत ने चीन से कहा

बीजिंग, भारत ने चीन से कहा है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शांति कायम रखने के लिए नेताओं के बीच बनी आम सहमति के महत्व को "अनदेखा नहीं किया जा सकता।’’ इसके साथ ही भारत ने आह्वान किया कि जनमत पर काफी असर डालने वाली "गंभीर घटनाओं" से प्रभावित द्विपक्षीय संबंधों को बहाल करने के लिए पूर्वी लद्दाख से सैनिकों की पूर्ण वापसी होनी चाहिए।

वि 19 पाक टीएलपी समझौता

पाक सरकार ने घुटने टेके, फ्रांसीसी राजदूत को निष्कासित करने पर प्रस्ताव लाने की घोषणा की

इस्लामाबाद/लाहौर, पाकिस्तान सरकार ने मंगलवार को फ्रांसीसी राजदूत को निष्कासित तथा प्रतिबंधित तहरीक-ए-लब्बैक के खिलाफ दायर सभी मामलों को रद्द करने के लिए संसद में प्रस्ताव पेश करने की घोषणा की।

अर्थ24 मंत्रिमंडल-वित्त विधेयक

मंत्रिमंडल ने वित्त विधेयक, 2021 में पूर्वव्यापी संशोधनों को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को वित्त विधेयक, 2021 में किये किये गये आधिकारिक संशोधनों को मंगलवार को मंजूरी दे दी। इन संशोधनों का मकसद 2021-22 के लिये कर प्रस्तावों को युक्तिसंगत बनाना और चीजों को स्पष्ट करना है।

अर्थ20भारत- बॉयोटेक टीका

भारत बॉयोटक ने कोवैक्सीन उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 70 करोड़ खुराक सालाना की

नयी दिल्ली, भारत बॉयोटेक ने कोविड-19 रोधी टीके ‘कोवैक्सीन’ की उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 70 करोड़ खुराक सालाना कर ली है। देश और दुनिया में टीकाकरण अभियान को तेज करने के इरादे से कंपनी ने अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ायी है।

खेल12खेल मुक्केबाजी कप युवा भारत

विश्व युवा मुक्केबाजी में सात और भारतीय सेमीफाइनल में पहुंचे

नयी दिल्ली, बेबीरोजिसना चानू ने यूरोपीय चैंपियन एलेक्सा कुबिका को पोलैंड के कीलस में पुरुष एवं महिला विश्व युवा मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में शिकस्त दी और इस तरह से कुल सात भारतीय मुक्केबाज सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)