अज्ञात वाहन से टक्कर में बाइक सवार हेड कांस्टेबल घायल
अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को हुयी ।
नयी दिल्ली, 19 अप्रैल दिल्ली पुलिस का एक हेड कांस्टेबल उस वक्त घायल हो गया जब उत्तर पश्चिम दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी । एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को हुयी ।
उन्होंने बताया कि पुलिस को आजादपुर मेट्रो स्टेशन के निकट एक हादसे में एक हेड कांस्टेबल के घायल होने की सूचना मिली थी।
अधिकारी ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हेड कांस्टेबल नरेंदर सिंह को घायल अवस्था में पड़े पाया। उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त मिली ।
उन्होंने बताया कि सिंह मॉडलटाउन थाने में तैनात हैं । उनकी पहले प्राथमिक चिकित्सा की गयी उसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
अधिकारी ने बताया कि सिंह को रविवार की सुबह अस्पताल वे छुट्टी दे दी गयी ।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में मॉडलटाउन पुलिस थाने में एक मामला दर्ज कर लिया गया है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)