देश की खबरें | हरियाणा: परिवार के सदस्यों की हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा के रोहतक में परिवार के चार सदस्यों की हत्या के आरोप में पुलिस ने 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
चंडीगढ़, एक सितंबर हरियाणा के रोहतक में परिवार के चार सदस्यों की हत्या के आरोप में पुलिस ने 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह घटना 27 अगस्त की है, जब एक ही परिवार के चार सदस्यों की उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हमले में 45 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर, उनकी पत्नी और सास की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उनकी 19 वर्षीय बेटी ने दो दिन बाद अस्पताल में अंतिम सांस ली।
रोहतक के पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने कहा कि जांच के दौरान प्रॉपर्टी डीलर का 20 वर्षीय बेटा मुख्य आरोपी पाया गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि आरोपी अभिषेक को मंगलवार शाम को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि अपराध में प्रयुक्त हथियार बरामद किया जाना बाकी है।
अपने ही परिवार के सदस्यों की हत्या के पीछे के कारणों से जुड़े सवाल पर शर्मा ने कहा कि अभिषेक का निजी व्यवहार, आर्थिक और अन्य कारण इसके पीछे का कारण हो सकते हैं किंतु हत्याओं के पीछे का सटीक कारण जांच के दौरान ही सामने आ पाएगा।
आरोपी पर शक की वजह के सवाल पर अधिकारी ने कहा कि अभिषेक बार-बार अपने बयान बदल रहा था। साथ ही इलाके की सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विवरण के आधार पर अभिषेक ही मुख्य आरोपी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)