देश की खबरें | हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनावों की घोषणा की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को सात नगर निगमों, चार नगर परिषदों और 21 नगर पालिकाओं के लिए चुनावों की घोषणा कर दी।
चंडीगढ़, चार फरवरी हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को सात नगर निगमों, चार नगर परिषदों और 21 नगर पालिकाओं के लिए चुनावों की घोषणा कर दी।
मतदान दो मार्च को होगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि चुनाव की घोषणा के साथ ही संबंधित नगर निकायों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
उन्होंने बताया कि फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर, हिसार, करनाल, रोहतक और यमुनानगर नगर निगमों के लिए मतदान दो मार्च को होगा, जबकि पानीपत नगर निगम के लिए मतदान नौ मार्च को होगा।
चार नगर परिषदों अंबाला सदर, पटौदी जटोली मंडी, थानेसर और सिरसा के लिए मतदान होगा।
सिंह ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक होगा और मतों की गिनती 12 मार्च को होगी।
उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र 11 फरवरी से 17 फरवरी तक दाखिल किये जायेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)