देश की खबरें | हरियाणा पुलिस ने अलग अलग मामलों में उप्र के दारोगा समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा के फरीदाबाद में अलग-अलग मामलों में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक दारोगा समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार किये गये लोगों में इनामी बदमाश भी शामिल हैं । पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।

फरीदाबाद, 22 दिसम्बर हरियाणा के फरीदाबाद में अलग-अलग मामलों में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक दारोगा समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार किये गये लोगों में इनामी बदमाश भी शामिल हैं । पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि महिला थाना एनआईटी ने एक युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान वाहिद उर्फ मोनू के रूप में की गयी है जो उत्तर प्रदेश के हापुड़ का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कथित रूप से कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

सिंह ने बताया कि एक अन्य मामले में पुलिस ने 51 किलोग्राम गांजा तस्करी के मामले मे फरार चल रहे पांच-पांच हजार के दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राणा उर्फ सहकूल तथा चौड़ा उर्फ अमजद के रूप में की गयी है ।

इस बीच, सतर्कता ब्यूरो ने उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगा को 30 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का मेडिकल करवाकर विजिलेंस टीम ने जांच शुरू कर दी है।

सिंह ने बताया कि पुलिस सभी मामलों में आगे की कार्रवाई कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\