Bhupinder Singh Hooda Car Accident: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कार का एक्सीडेंट, नील गाय आने से हुआ हादसा, बाल-बाल बचे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (75) रविवार को सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Bhupinder Singh Hooda Car Accident: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (75) रविवार को सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि हुड्डा रविवार को किसी समारोह में जा रहे थे, तभी हरियाणा के हिसार जिले में बरवाला के निकट एक नीलगाय उनकी एसयूवी से टकरा गई। हादसे में कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.
हिसार के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने पीटीआई- को बताया, ‘‘अचानक एक नीलगाय सड़क पर आ गई और हुड्डा के वाहन से जा टकराई. हालांकि, वह बाल-बाल बच गए और वाहन में सवार किसी अन्य को कोई चोट नहीं आई.’’ यह भी पढ़े: Kiren Rijiju Car Accident VIDEO: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे कानून मंत्री किरेन रिजिजू, कार को ट्रक ने मारी टक्कर
नकारी के मुताबिक, रविवार को वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप की विजेता स्वीटी बूरा का हिसार के घिराय में स्वागत समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा हिसार आ रहे थे. इस दौरान जब वह गांव मतलौड़ा के पास पहुंचे तो उनकी कार के सामने अचानक से नील गाय आ गई.