हरियाणा, झारखंड, तेलंगाना में संक्रमितों की संख्या में इजाफा
जियो

चंडीगढ़/रांची/श्रीनगर/हैदराबाद, 24 मई हरियाणा, झारखंड, जम्मू-कश्मीर और तेंलंगाना में रविवार को कोविड-19 संक्रमण के नए मामले सामने आए।

हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 53 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,184 तक पहुंच गई।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के मुताबिक, 53 नए मामलों में से सबसे अधिक 14 मामले फरीदाबाद जिले में सामने आए जबकि एनसीआर में सर्वाधिक प्रभावित जिलों में शुमार गुरुग्राम में नौ और सोनीपत में पांच संक्रमण के मामले सामने आए।

हरियाणा में इस घातक वायरस से अब तक 16 मरीजों की मौत हो चुकी है।

वहीं, झारखंड में रविवार को संक्रमण के 10 नए मामलों की पुष्टि हुई, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 360 हो गई। राज्य में अब तक कोविड-19 के चार मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 216 मरीजों का इलाज चल रहा है।

इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में रविवार को संक्रमण के 52 नए मामलों के साथ केंद्र शासित प्रदेश में ऐसे मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,621 तक जा पहुंचा।

प्रदेश में 22 नए मामले जम्मू क्षेत्र में और 30 मामले कश्मीर में सामने आए हैं। जम्मू-कश्मीर में अब तक कोविड-19 के 21 मरीजों की मौत हो चुकी है।

उधर, तेलंगाना में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,854 तक पहुंच गई।

अधिकारियों ने बताया कि चार नए मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से अब तक 53 मरीजों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि रविवार को 24 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक 1,092 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 709 मरीजों का इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)