Haryana: गुरुग्राम में जिस स्थान पर पहले नमाज अदा की जाती थी वहां गोवर्धन पूजा हुई

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता कपिल मिश्रा हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर 12ए में उस स्थान पर शुक्रवार को गोवर्धन पूजा में शामिल हुए, जहां मुस्लिम समुदाय के लोग हर हफ्ते नमाज़ अदा किया करते थे. पूजा का आयोजन हिंदू संगठन, संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति ने किया था. गुरुग्राम पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को उस स्थान पर नमाज़ अदा नहीं की जानी थी.

पूजा/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

चंडीगढ़, 6 नवंबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता कपिल मिश्रा हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर 12ए में उस स्थान पर शुक्रवार को गोवर्धन पूजा में शामिल हुए, जहां मुस्लिम समुदाय के लोग हर हफ्ते नमाज़ अदा किया करते थे. पूजा का आयोजन हिंदू संगठन, संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति ने किया था. गुरुग्राम पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को उस स्थान पर नमाज़ अदा नहीं की जानी थी. मिश्रा ने वहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि समिति ने राह दिखाई है कि शांतिपूर्ण तरीके से विचार कैसे रखे जाते हैं. सार्वजनिक स्थान पर नमाज करने पर आपत्ति जताते हुए मिश्रा ने कहा, "अगर विभिन्न धर्मों, पंथों और संप्रदायों के लोग हर हफ्ते एक दिन खुले सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा लेते हैं, तो इसके परिणामस्वरूप सभी सड़कें और पार्क अवरुद्ध हो जाएंगे."

मिश्रा ने कहा, “ हमें सड़क पर चलने, अपने दफ्तर, अस्पताल, कार्यस्थल जाने और व्यवसाय चलाने की स्वतंत्रता चाहिए. अगर एक समुदाय के लोग हर हफ्ते इस स्वतंत्रता को छीन लें, तो इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती है. विश्व में कहीं भी इसकी अनुमति नहीं है.” कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा ही ‘तमाशा’ पहले शाहीनबाग में किया गया था. मिश्रा ने कहा, “ उन्होंने सड़कों को बाधित करके तमाशा किया था.“ उन्होंने सवाल किया कि क्या उसके चलते सीएए (संशोधित नागरिकता कानून) रद्द कर दिया गया? उन्होंने कहा, “ हमारे देश का संविधान सभी को समान अधिकार देता है लेकिन सड़कें अवरुद्ध करना किसी की आस्था का हिस्सा नहीं हो सकता है.” समिति ने पहले घोषणा की थी कि वह सभी सार्वजनिक स्थानों पर नमाज का विरोध करने के लिए गोवर्धन पूजा करेगी. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: किश्तवाड़ में राइफल से दुर्घटनावश गोली चलने पर पुलिसकर्मी की मौत

गुरुग्राम के सेक्टर 12 में 29 अक्टूबर को जुमे (शुक्रवार) की नमाज़ में कथित रूप से बाधा डालने के लिए एकत्र हुए करीब 30 लोगों को पुलिस ने कुछ समय के लिए हिरासत में ले लिया था. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी के बीच, मुख्य तौर विभन्न हिंदू संगठनों के प्रदर्शनकारियों ने पिछले शुक्रवार को ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए थे. हालांकि, मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज़ अदा करने के लिए स्थल पर पहुंचते रहे. तीन साल पहले, जिला प्रशासन ने शहर में मुसलमानों के लिए जुमे की नमाज़ अदा करने के वास्ते 37 स्थान निर्धारित किए थे जिसके बाद कुछ हिंदू समूहों ने विरोध किया था. कुछ महीने पहले एक समूह ने खुले में नमाज़ पढ़ने का विरोध शुरू किया, जिसके बाद पिछले एक महीने से शुक्रवार को प्रदर्शन हो रहे हैं.

Share Now

\