Haryana: हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.89 लाख करोड़ रुपये का राज्य बजट किया पेश
Manohar Lal Khattar Credit- ANI

चंडीगढ़, 23 फरवरी : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.89 लाख करोड़ रुपये का बजट शुक्रवार को पेश किया. यह पिछले वित्त वर्ष से 11 प्रतिशत अधिक है. खट्टर राज्य के वित्त मंत्री भी हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘ 2024-25 के लिए मैं 1,89,876.61 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित करता हूं जो 2023-24 के 1,70,490.84 करोड़ रुपये (संशोधित अनुमान) से 11.37 प्रतिशत अधिक है.’’ यह भी पढ़ें : PM Modi in Varanasi: पीएम मोदी ने वाराणसी में संत रविदास की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा-समाज को जोड़ने में उनका अहम योगदान- VIDEO

भारतीय जनता पार्टी-जननायक जनता पार्टी नीत राज्य सरकार का यह पांचवा बजट है. बजट पेश करते हुए खट्टर ने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं. उनकी सरकार 14 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रही है.