विदेश की खबरें | हरियाणा विधानसभा चुनाव: जजपा, असपा गठबंधन ने 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

चंडीगढ़, नौ सितंबर हरियाणा में पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी (जजपा) और आजाद समाज पार्टी (असपा) गठबंधन ने सोमवार को प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी करते हुए 12 और उम्मीदवारों की घोषणा की।

जजपा पंचकूला, अंबाला कैंट, पिहोवा, कैथल, गन्नौर, सफीदों, गढ़ी सांपला-किलोई, पटौदी, गुड़गांव और फिरोजपुर झिरका सीट पर चुनाव लड़ेगी, जबकि असपा अंबाला शहर और नीलोखेड़ी सीट पर चुनाव लड़ेगी।

जजपा उम्मीदवारों में सुशीला देशवाल गढ़ी सांपला-किलोई से कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी, जबकि अवतार करधान अंबाला कैंट से भाजपा के मौजूदा विधायक अनिल विज के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

जजपा-असपा की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, असपा की पारुल नागपाल को अंबाला शहर से मैदान में उतारा गया है, जहां से हरियाणा के मंत्री असीम गोयल फिर से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कर्ण सिंह भुक्कल को नीलोखेड़ी से प्रत्याशी बनाया गया है।

जजपा और चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने हाल ही में हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए अपने गठबंधन की घोषणा की। जजपा 90 विधानसभा सीट में से 70 पर चुनाव लड़ेगी, जबकि असपा 20 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

इससे पहले चार सितंबर को, दोनों सहयोगियों ने 19 पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को उचाना कलां से प्रत्याशी घोषित किया गया था। वह इसी सीट से मौजूदा विधायक हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)