Athlete Goa Challengers UTT Champions 2024: हरमीत देसाई ने एथलीड गोवा चैलेंजर्स को लगातार दूसरी बार दिलाया यूटीटी खिताब, फाइनल में 8-2 से जीता मैच
हरमीत देसाई और यांगजी लियू के दमदार खेल से एथलीड गोवा चैलेंजर्स ने 2018 के चैंपियन दबंग दिल्ली टीटीसी को शनिवार को यहां फाइनल में 8-2 से हराकर अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) 2024 अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया.
चेन्नई, सात सितंबर: हरमीत देसाई और यांगजी लियू के दमदार खेल से एथलीड गोवा चैलेंजर्स ने 2018 के चैंपियन दबंग दिल्ली टीटीसी को शनिवार को यहां फाइनल में 8-2 से हराकर अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) 2024 अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया. एथलीड गोवा चैलेंजर्स इस लीग में खिताब का बचाव करने वाली पहली टीम है. यह भी पढें: Moeen Ali Retirement: मोईन अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, जानें क्या है रिटायरमेंट के पीछे की वजह
हरमीत और यांगजी दोनों ने मिश्रित युगल जीतने से पहले अपने-अपने एकल मैच जीते और एथलीड गोवा चैलेंजर्स के लगातार दूसरे खिताब की नींव रखी. हरमीत को इस टाई का भारतीय खिलाड़ी चुना गया जबकि यांग्जी को टाई का विदेशी खिलाड़ी चुना गया. पूरे सत्र में अपराजित रहीं यांगजी ने लीग की सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (एमवीपी) महिला खिलाड़ी का खिताब भी अपने नाम किया.
पुरुषों में साथियान ज्ञानसेकरन को एमवीपी चुना गया. पीबीजी बेंगलुरु स्मैशर्स के अल्वारो रोबल्स ने लीग के सुपर सर्वर का खिताब जीता. हरमीत ने पहले पुरुष एकल में साथियान ज्ञानसेकरन को 2-1 (6-11, 11-9, 11-6) से हराकर एथलीड गोवा चैलेंजर्स को शुरुआती बढ़त दिलाई.
यांगजी ने पहले महिला एकल में ओरवान परानांग को 3-0 (11-2, 11-10, 11-9) से हराकर गत विजेता टीम की बढ़त को मजबूत किया. यांगजी और हरमीत की मिश्रित युगल जोड़ी ने इसके बाद मिश्रित युगल के करीबी मुकाबले में दबंग दिल्ली टीटीसी के ओरवान और साथियान की जोड़ी पर 2-1 (9-11, 11-8, 11-9) से जीत दर्ज की.
इस जीत के बाद गोवा की बढ़त 7-2 की हो गयी और टीम को खिताब के लिए सिर्फ एक और अंक की जरूरत थी. मिहाई बोबोसिका ने एंड्रियास लेवेंको पर 1-0 (11-7) की बढ़त बनाने के साथ ही गोवा की टीम की जीत पर मुहर लगा दी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)