खेल की खबरें | हरमनप्रीत के दो गोल से भारत ने प्रो लीग में जर्मनी को हराया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने एफआईएच प्रो लीग में जर्मनी के खिलाफ पहले मैच में 3 . 0 से जीत दर्ज की ।
भुवनेश्वर, 14 अप्रैल उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने एफआईएच प्रो लीग में जर्मनी के खिलाफ पहले मैच में 3 . 0 से जीत दर्ज की ।
हरमनप्रीत ने 18वें और 27वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागे जबकि अभिषेक ने 45वें मिनट में गोल किया ।
जर्मनी की 22 सदस्यीय टीम में छह खिलाड़ियों ने सीनियर स्तर पर पदार्पण किया है और दोनों टीमों के प्रदर्शन में अंतर साफ नजर आया ।
इस जीत के बाद भारत 11 मैचों में 24 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि जर्मनी नौ मैचों में 17 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है ।
दोनों टीमें शुक्रवार को दूसरा मैच खेलेंगी ।
भारत ने शुरूआत अच्छी की और पहले ही क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर बनाया लेकिन जुगराज सिंह उसे गोल में नहीं बदल सके जबकि रिबाउंड पर नीलाकांता शर्मा का शॉट बाहर निकल गया ।
पहले क्वार्टर में गेंद पर नियंत्रण में भारत ने बाजी मारी लेकिन फॉरवर्ड पंक्ति मौके भुना नहीं सकी । दूसरे क्वार्टर में भी भारत ने लय कायम रखी और 18वें मिनट में हरमनप्रीत ने पहला गोल किया ।
हाफ टाइम से तीन मिनट पहले हरमनप्रीत ने भारत की बढत दुगुनी कर दी । दूसरे हाफ में भी भारत ने लगातार हमले बोले और हरमनप्रीत के वैरिएशन पर अभिषेक ने गोल करके स्कोर 3 . 0 कर दिया ।
जर्मनी ने मैच में आठ पेनल्टी कॉर्नर गंवाये लेकिन एक भी बना नहीं सकी ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)