खेल की खबरें | बील शतरंज महोत्सव मे हरिकृष्णा दूसरे स्थान पर रहे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा ने बुधवार को स्विटजरलैंड में चल रहे 53वें बील अंतरराष्ट्रीय शतरंज महोत्सव के सातवें और आखिरी दौर में स्पेन के डेविड एंटोन गुइजारो को हराया लेकिल उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा ।
चेन्नई, 29 जुलाई भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा ने बुधवार को स्विटजरलैंड में चल रहे 53वें बील अंतरराष्ट्रीय शतरंज महोत्सव के सातवें और आखिरी दौर में स्पेन के डेविड एंटोन गुइजारो को हराया लेकिल उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा ।
पोलैंड के राडोस्लाव वोज्ताजेक ने स्विटजरलैंड के नोएल स्टुडेर को हराने के बाद खिताब जीता ।
यह भी पढ़े | IPL 2020 Update: बीसीसीआई ने आईपीएल 13 को लेकर साझा की जानकारी, देखें पूरी डिटेल्स.
काले मोहरों से खेलते हुए हरिकृष्णा ने 31 चालों में जीत दर्ज की । वोज्तानेक के 37 अंक रहे जबकि हरिकृष्णा उनसे आधा अंक पीछे रहे ।
ब्लिट्ज वर्ग में खराब प्रदर्शन का खामियाता उन्हें भुगतना पड़ा जहां उन्हें 14 मैचों में छह अंक ही मिले थे ।रैपिड वर्ग में वह दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि चेस960 टूर्नामेंट जीता था ।
यह भी पढ़े | अगले महीने से वेस्टइंडीज में क्रिकेट की होगी वापसी, शुरू होगी कैरेबियाई प्रीमियर लीग.
उन्होंने बील से पीटीआई से कहा ,‘‘ ब्लिट्ज को छोड़कर बाकी में मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा । मुझे खुशी है कि लंबे समय बाद बोर्ड पर खेलने का मौका मिला । यहां सामाजिक दूरी का पूरा पालन किया गया और हमने मास्क पहनकर ही खेला ।’’
अब वह 19 अगस्त से आनलाइन ओलंपियाड में भारत की चुनौती पेश करेंगे ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)