खेल की खबरें | तेज आक्रमण में अनुभव और युवा खिलाड़ियों के मिश्रण से खुश हूं: अजहर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. कप्तान अजहर अली ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि शाहीन अफरीदी और नसीम शाह जैसे युवा तेज गेंदबाज के अलावा उनकी टीम में अनुभव और युवा का शानदार मिश्रण है जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में पाकिस्तान को मजबूती प्रदान करेगा।

कराची, 31 जुलाई कप्तान अजहर अली ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि शाहीन अफरीदी और नसीम शाह जैसे युवा तेज गेंदबाज के अलावा उनकी टीम में अनुभव और युवा का शानदार मिश्रण है जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में पाकिस्तान को मजबूती प्रदान करेगा।

दोनों देशों के बीच तीन मैचों की श्रृंखला पांच अगस्त से मैनचेस्टर में शुरू होगी । सभी मैचों को जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में खेला जाएगा।

यह भी पढ़े | IPL 2020: स्टीव स्मिथ ने कहा- आईपीएल के भारत में नहीं होने से निराश हूं.

अजहर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा आयोजित पोडकास्ट में कहा, ‘‘नसीम और शाहीन ने हाल ही में टेस्ट श्रृंखला में जिस तरह से गेंदबाजी की है, मैं कप्तान के रूप में बहुत खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूँ ।’’

पैतीस साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि टीम के युवा तेज गेंदबाजों को वहाब रियाज, सोहेल खान, मुहम्मद अब्बास और इमरान खान जैसे अनुभवी पेशेवरों की उपस्थिति से काफी फायदा हो रहा हैं।

यह भी पढ़े | राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2020 की समिति में वीरेंद्र सहवाग, सरदार सिंह शामिल.

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे खुशी है कि हमारे तेज आक्रमण में युवा और अनुभव का शानदार मिश्रण है। इसके अलावा टीम में यासिर शाह जैसे सफल स्पिनर भी है।’’

इस अनुभवी बल्लेबाज ने कहा कि खिलाड़ी अपने प्रशिक्षण की शुरुआत में थोड़े ढीले थे लेकिन जुलाई के पहले सप्ताह में पृथकवास से बाहर आने के बाद लय हासिल करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ कोरोना वायरस के कारण हम काफी समय से लॉकडाउन में रहे और यह हम सभी के लिए एक चुनौतीपूर्ण अनुभव था। लेकिन हम अब लय पाने में सफल रहे। हमारे गेंदबाज अच्छा कर रहे है और लय में हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\