खेल की खबरें | अंतिम ओवर ऑफ स्पिनर करने के लिये आया तो खुश हो गये : हार्दिक
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. मुंबई इंडियन्स के आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में जब आफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम 20वां ओवर करने के लिये आये तो वह और उनके साथी बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड बहुत खुश हो गये थे और उन्होंने इस ओवर में 25 रन भी बटोरे।
अबुधाबी, दो अक्टूबर मुंबई इंडियन्स के आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में जब आफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम 20वां ओवर करने के लिये आये तो वह और उनके साथी बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड बहुत खुश हो गये थे और उन्होंने इस ओवर में 25 रन भी बटोरे।
पोलार्ड (नाबाद 47) ने उस ओवर में तीन छक्के लगाये जबकि हार्दिक (नाबाद 30) ने एक छक्का जमाया। इससे मुंबई चार विकेट पर 191 रन बनाने में सफल रहा। इन दोनों ने अंतिम 23 गेंदों पर 67 रन जोड़े। मुंबई ने यह मैच 48 रन से जीता।
यह भी पढ़े | CSK vs SRH, IPL-2020: आज सनराइजर्स हैदराबाद के सामने होगी चेन्नई सुपर किंग्स, रोमाचंक होगा मुकाबला.
मुंबई इंडियन्स के यूट्यूब चैनल पर अपने बड़े भाई क्रुणाल से बात करते हुए हार्दिक ने बताया कि गौतम को गेंद सौंपने के बाद वह कैसा महसूस कर रहे थे।
हार्दिक ने कहा, ‘‘जब आफ स्पिनर का 20वां ओवर करने के लिये आया तो यह मुंह में पानी आने जैसा अहसास था। हम दोनों (हार्दिक और पोलार्ड) में जो भी चूकता उसे नान स्ट्राइकर छोर पर खड़ा होना होता और आज मेरी बारी थी। मैं दो गेंद पर लंबे शॉट खेलने से चूक गया और पोलार्ड ने (उस ओवर की) जितनी गेंद खेली उन पर छक्के जड़े। ’’
यह भी पढ़े | KXIP vs MI 13th IPL Match 2020: मुंबई इंडियंस ने अबू धाबी में किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रन से हराया.
इस 26 वर्षीय आलराउंडर ने कहा कि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाड़ी के साथ बल्लेबाजी का हमेशा लुत्फ उठाया।
उन्होंने कहा, ‘‘जब भी मैंने और पोलार्ड ने इस तरह से बल्लेबाजी की तो वह शानदार रहा और मैंने हमेशा इसका लुत्फ उठाया। जब मैं क्रीज पर उतरा तो संदेश स्पष्ट था कि मुझे लंबे शॉट खेलने हैं और स्कोर वहां तक पहुंचाना है जहां तक पहुंचना किंग्स इलेवन पंजाब के लिये मुश्किल हो। ’’
हार्दिक ने कहा, ‘‘हमने 191 रन का लक्ष्य नहीं बनाया था लेकिन हम भाग्यशाली रहे कि पोलार्ड ने फिर से अहम भूमिका निभायी। ’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)