खेल की खबरें | हनूर के शतक से भारत ने अंडर-19 विश्व कप अभ्यास मैच में आस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. सलामी बल्लेबाज हनूर सिंह के नाबाद 100 रन की मदद से भारत ने अंडर-19 विश्व कप से पहले अभ्यास क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी।
प्रोविडेन्स (गयाना), 12 जनवरी सलामी बल्लेबाज हनूर सिंह के नाबाद 100 रन की मदद से भारत ने अंडर-19 विश्व कप से पहले अभ्यास क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी।
आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद कप्तान कूपर कोनोली के 117 रन की मदद से 49.2 ओवर में 268 रन बनाये। कोनोली ने अपनी पारी में 14 चौके और चार छक्के लगाये।
हनूर ने 16 चौकों की मदद से 100 रन बनाये। उन्हें शेख राशिद का अच्छा सहयोग मिला जिन्होंने 72 रन की पारी खेली। ये दोनों खिलाड़ी रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे और तब कप्तान यश दुल (नाबाद 50) ने टीम को 15 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य तक पहुंचाया।
टूर्नामेंट शुक्रवार को शुरू होगा जिसमें भारत का पहला मुकाबला शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा।
अन्य मैचों में बांग्लादेश्, इंग्लैंड और पाकिस्तान ने भी प्रभावशाली जीत दर्ज की।
बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को डकवर्थ लुईस पद्वति से 155 रन से हराया। इंग्लैंड ने एक अन्य मैच में यूएई पर दो विकेट से जीत दर्ज की जबकि पाकिस्तान ने कनाडा को आठ विकेट से शिकस्त दी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)