विदेश की खबरें | हमास ने प्रमुख मांग छोड़कर संभावित संघर्ष विराम की राह साफ की: अधिकारियों ने कहा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. उग्रवादी समूह द्वारा किया गया स्पष्ट समझौता पिछले नवंबर से जारी लड़ाई को पहली बार रोकने में मदद करने के साथ नौ महीने के विनाशकारी युद्ध को समाप्त करने पर आगे की बातचीत के लिए मंच तैयार कर सकता है। लेकिन सभी पक्षों ने आगाह किया कि समझौते की अब भी गारंटी नहीं है।
उग्रवादी समूह द्वारा किया गया स्पष्ट समझौता पिछले नवंबर से जारी लड़ाई को पहली बार रोकने में मदद करने के साथ नौ महीने के विनाशकारी युद्ध को समाप्त करने पर आगे की बातचीत के लिए मंच तैयार कर सकता है। लेकिन सभी पक्षों ने आगाह किया कि समझौते की अब भी गारंटी नहीं है।
इजराइल पर सात अक्टूबर के हमले के साथ युद्ध शुरू होने से पहले हमास गाजा को नियंत्रित करता था।
दोनों अधिकारियों ने कहा कि वाशिंगटन के चरणबद्ध समझौते में सबसे पहले छह सप्ताह का ‘समग्र और पूर्ण’ संघर्ष विराम शामिल होगा, जिसमें सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले महिलाओं, बुज़ुर्गों और घायलों समेत कई बंधकों की रिहाई होगी।
अधिकारियों ने कहा कि इन 42 दिनों के दौरान, इजराइली सेना गाजा के घनी आबादी वाले इलाकों से हट जाएगी और विस्थापित लोगों को उत्तरी गाजा में उनके घरों में लौटने की अनुमति देगी।
उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान हमास, इजराइल और मध्यस्थ दूसरे चरण की शर्तों पर भी बातचीत करेंगे, जिसमें शेष पुरुष बंधकों (नागरिकों और सैनिकों) की रिहाई हो सकती है और इसके बदले में इजराइल अतिरिक्त फलस्तीनी कैदियों और बंदियों को मुक्त करेगा।
तीसरे चरण में बंधक बनाए गए मृत लोगों के शवों सहित सभी शेष बंधकों की रिहाई और एक साल पुरानी पुनर्निर्माण परियोजना की शुरुआत होगी।
दोनों अधिकारियों ने कहा कि हमास अब भी मध्यस्थों से ‘लिखित गारंटी’ चाहता है कि पहला चरण प्रभावी होने के बाद इजराइल स्थायी संघर्ष विराम समझौते पर बातचीत जारी रखेगा।
हमास के प्रतिनिधि ने बताया कि समूह की मंजूरी मध्यस्थों से ‘मौखिक प्रतिबद्धताओं और गारंटी’ प्राप्त करने के बाद आई है कि युद्ध फिर से शुरू नहीं किया जाएगा और स्थायी संघर्ष विराम तक बातचीत जारी रहेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘अब हम यह लिखित गारंटी चाहते हैं।’’
इससे पहले संघर्ष विराम वार्ता नहीं हो सकी है क्योंकि हमास इस मांग पर अड़ा है कि किसी भी समझौते में युद्ध का पूर्ण अंत शामिल हो। इसके विपरीत प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लड़ाई को रोकने की पेशकश की है, लेकिन इसे पूरी तरह से तब तक समाप्त नहीं किया जाएगा जब तक कि इजराइल हमास की शासन करने और सैन्य क्षमताओं को नष्ट करने तथा आतंकवादी समूह द्वारा बंधक बनाए गए सभी लोगों को मुक्त कराने के अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर लेता।
इसके पहले हमास ने चिंता जताई थी कि इजराइल बंधकों की रिहाई के बाद फिर से युद्ध शुरू कर देगा। इसी तरह इजराइली अधिकारियों ने चिंताई थी कि हमास शुरुआती संघर्ष विराम के बाद बंधकों को रिहा किये बगैर अनिश्चित काल के लिए बातचीत से हट जाएगा।
गाजा में लड़ाई और इजराइल की हवाई बमबारी के जारी रखने के बीच शनिवार की यह खबर सामने आई।
अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, मध्य गाजा में शुक्रवार और शनिवार को तीन अलग-अलग हमलों में मारे गए पांच बच्चों और दो महिलाओं सहित 12 फलस्तीनियों के लिए केंद्रीय शहर दीर अल-बला में जनाजे की नमाज अदा की गयी।
संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के संचार निदेशक ने बताया कि शुक्रवार को मुगाजी शरणार्थी शिविर पर हुए हमलों में मारे गए लोगों में शामिल दो व्यक्ति फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के कर्मचारी थे।
अक्टूबर से अब तक संघर्ष में संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के कुल 194 कर्मचारी मारे गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)