नवी मुंबई, 11 दिसंबर सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी और ताहलिया मैकग्रा के अर्धशतक तथा दोनों के बीच रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां एक विकेट पर 187 रन बनाए।
मूनी (नाबाद 82) और ताहलिया (नाबाद 70) ने दूसरे विकेट के लिए 158 रन जोड़े। मूनी ने 54 गेंद का सामना करते हुए 13 चौके जड़े जबकि ताहलिया ने 51 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का मारा।
मूनी और ताहलिया की यह साझेदारी भारत के खिलाफ किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी होने के अलावा ऑस्ट्रेलिया की ओर से भी किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है।
मूनी और ताहलिया की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम अंतिम 11 ओवर में 118 रन जोड़ने में सफल रही।
भारत की ओर से एकमात्र विकेट दीप्ति शर्मा के खाते में गया जिन्होंने चार ओवर में 31 रन खर्च किए।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया जिसके बाद टीम ने तेज शुरुआत की।
एलिसा हीली (15 गेंद में 25 रन, पांच चौके) ने आक्रामक रुख अपनाते हुए रेणुका सिंह पर तीन और अंजलि सरवानी पर दो चौके मारे।
एलिसा हालांकि चौथे ओवर में दीप्ति की गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट पर देविका वैद्य को कैच दे बैठीं।
मूनी और ताहलिया ने इसके बाद पावर प्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 46 रन तक पहुंचाया। ताहलिया ने दीप्ति पर चौके से खाता खोला।
ताहलिया ने आठवें ओवर में मेघना सिंह पर दो चौके मारे जबकि मूनी ने भी चौका जड़़ा जिससे इस ओवर में 14 रन बने।
मूनी ने 13वें ओवर में स्पिनर राधा यादव पर तीन चौकों के साथ टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया और फिर रेणुका पर भी लगातार दो चौके जड़े।
ताहलिया ने लेग स्पिनर देविका की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ सिर्फ 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
मूनी ने भी बाएं हाथ की स्पिनर राधा पर लगातार दो चौकों के साथ 38 गेंद में भारत के खिलाफ लगातार तीसरा अर्धशतक बनाया।
मूनी और ताहलिया ने इस बीच भारत के खिलाफ लगातार दूसरी शतकीय साझेदारी भी की। इन दोनों ने इसी मैदान पर पहले टी20 मैच में भी दूसरे विकेट के लिए नाबाद 100 रन जोड़े थे।
मूनी ने अंतिम ओवरों में अधिक आक्रामक रवैया अपनाया। उन्होंने 19वें ओवर में दीप्ति पर लगातार तीन चौके मारे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)