खेल की खबरें | हालैंड और केन के रिकॉर्ड गोल, ईपीएल में शीर्ष पर पहुंचा मैनचेस्टर सिटी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. हालैंड के गोल से जहां मैनचेस्टर सिटी ने जीत दर्ज की वहीं हैरी केन के रिकॉर्ड गोल के बावजूद टोटेनहैम को हार का सामना करना पड़ा जिससे उसकी अगले सत्र में चैंपियंस लीग में जगह बनाने की उम्मीदों को भी करारा झटका लगा है।
हालैंड के गोल से जहां मैनचेस्टर सिटी ने जीत दर्ज की वहीं हैरी केन के रिकॉर्ड गोल के बावजूद टोटेनहैम को हार का सामना करना पड़ा जिससे उसकी अगले सत्र में चैंपियंस लीग में जगह बनाने की उम्मीदों को भी करारा झटका लगा है।
हालैंड ने इस सत्र में सभी प्रतियोगिताओं में अपना 50वां गोल दागा जबकि केन ने प्रीमियर लीग में अपना 208 वां गोल करके नई उपलब्धि हासिल की लेकिन उनकी टीम टोटेनहैम इसके बावजूद लिवरपूल से 4-3 से हार गई।
केन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने वायने रूनी की बराबरी की। अब उनसे आगे केवल एलन शियरर हैं जिन्होंने प्रीमियर लीग में 260 गोल किए थे।
हालैंड ने प्रीमियर लीग के एक सत्र में सर्वाधिक 34 गोल करने के शियरर और एंडी कोल के रिकॉर्ड की बराबरी की। शियरर और एंडी कोल ने जहां 42 मैचों के सत्र में यह उपलब्धि हासिल की थी वही वर्तमान सत्र 38 मैचों का है और हालैंड को अभी छह और मैच खेलने हैं।
केन जहां टोटेनहैम को अभी तक खिताब नहीं दिला पाए हैं वहीं हालैंड ने सिटी की खिताब जीतने की उम्मीदों को पंख लगा दिए हैं। नार्वे के इस स्ट्राइकर ने तीसरे मिनट में ही पेनल्टी को गोल में बदलकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। कार्लोस विनीसियस ने 15 वें मिनट में फुलहम को बराबरी दिलाई जबकि जूलियन अल्वारेज ने 36वें मिनट में सिटी की तरफ से दूसरा गोल दागा जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ।
इस जीत से सिटी के 32 मैचों में 76 अंक हो गए हैं और वह आर्सेनल से एक अंक आगे हो गया है जिसके 33 मैचों में 75 अंक हैं। दूसरी तरफ टोटेनहैम 34 मैचों में 54 अंक के साथ छठे स्थान पर खिसक गया है जबकि लिवरपूल उससे आगे पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। उसके 33 मैचों में 56 अंक हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)