Gurugram:सामान पहुंचाने वाले प्रतिनिधि की पोशाक पहने हमलावरों ने एक व्यक्ति को गोली मारी, मौत

कंपनी का खाद्य एवं किराना सामान पहुंचाने वाले प्रतिनिधि की पोशाक पहने दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने यहां एक गांव में कथित तौर पर 25 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी.

Gurugram:सामान पहुंचाने वाले प्रतिनिधि की पोशाक पहने हमलावरों ने एक व्यक्ति को गोली मारी, मौत
Representational Image | Pixabay

गुरुग्राम, 29 जून : कंपनी का खाद्य एवं किराना सामान पहुंचाने वाले प्रतिनिधि की पोशाक पहने दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने यहां एक गांव में कथित तौर पर 25 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार रात करीब नौ बजे की है, जब बाउंसर के तौर पर कार्य करने वाला अनुज गुरुग्राम जिले के उल्लाहवास गांव की एक बाजार में था.

अधिकारी ने बताया कि जोमैटो और ब्लिंकिट कंपनी की पोशाक पहने मोटरसाइकिल सवार दोनों हमलावरों ने कथित तौर पर अनुज को पांच गोलियां दागी और भाग गए. पुलिस ने बताया कि पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़ें : दिल्ली में अगले कुछ दिन भारी बारिश का पूर्वानुमान, आईएमडी ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

उन्होंने बताया कि अनुज का आवास कादरपुर गांव में है और वह एक निजी शराब की दुकान में बाउंसर के रूप में कार्य करता था. अधिकारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Gopal Khemka Murder Case: उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या को लेकर गरमाई सियासत, जांच के लिए एसआईटी गठित

Patna Shocker: पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पटना: मशहूर बिजनेसमैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, कार से उतरते ही बदमाशों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

Jharkhand: हजारीबाग में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के पूर्व एरिया कमांडर की गोली मारकर हत्या

\