देश की खबरें | अंडरपास की दीवारों पर स्वर्ण मंदिर की पेंटिंग बनाए जाने पर गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने आपत्ति की

नयी दिल्ली, 21 सितंबर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (डीएसजीएमसी) के प्रमुख मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री सत्येन्द्र जैन को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वह आश्रम चौक पर निर्माणाधीन अंडरपास की दीवारों पर स्वर्ण मंदिर की पेंटिंग ना बनवाएं।

सिरसा ने सिख धर्म आचार संहिता के अनुसार इस कार्य को धर्म के लिए ‘‘अपमानजनक’’ करार दिया।

पत्र में लिखा है, ‘‘नयी दिल्ली में आश्रम चौक पर निर्माणाधीन अंडरपास की दीवारों पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा करायी जा रही श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) की पेटिंग के काम की ओर हम आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं।’’

उन्होंने लिखा है, ‘‘आपके सूचनार्थ, सिख आचार संहिता के तहत धर्म में इसकी अनुमति नहीं है और यह अपमानजनक भी है। दिल्ली सिख संगत इसपर गंभीर आपत्ति करता है।’’

पत्र के अनुसार, ‘‘आपसे अनुरोध है कि पेंटिंग का काम तुरंत रोकने के लिए आवश्यक आदेश जारी करें।’’

सिरसा ने यह पत्र ट्विटर पर भी साझा किया है।

उन्होंने ट्वीट किया है, ‘‘आश्रम चौक के अंडरपास की दीवारों पर दरबार साहिब की पेंटिंग बनाना बेहद आपत्तिजनक है। हम सत्येन्द्र जैन से अनुरोध करते हैं कि वह पेंटिंग का काम रोकने के लिए तुरंत आदेश जारी करें।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)