Candidates Chess: विदित गुजराती को हराकर डी गुकेश को संयुक्त बढत

भारत के डी गुकेश ने हमवतन विदित गुजराती को हराकर कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट के आठवें दौर के बाद रूस के इयान नेपोम्नियाश्चि के साथ संयुक्त बढत बना ली है.

D.Gukesh (Photo Credit: @chesscom_in)

टोरंटो, 14 अप्रैल: भारत के डी गुकेश ने हमवतन विदित गुजराती को हराकर कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट के आठवें दौर के बाद रूस के इयान नेपोम्नियाश्चि के साथ संयुक्त बढत बना ली है. आर प्रज्ञानानंदा ने फ्रांस के फिरोजा अलीरजा से ड्रॉ खेला जबकि हिकारू नकामूरा ने फेबियानो कारूआना को हराया. यह भी पढ़ें: Rohit Sharma Drives MI's Bus: फैंस की भीड़ के बीच रोहित शर्मा ने एमआई की टीम बस चलाई, देखें वायरल वीडियो

नेपोम्नियाश्चि को निजात अबासोव ने ड्रॉ पर रोका. टूर्नामेंट के छह दौर अभी बाकी है, गुकेश और नेपोम्नियाश्चि के पांच अंक हैं जबकि नकामूरा और प्रज्ञानानंदा के 4 . 5 अंक है. कारूआना चार अंक लेकर पांचवें स्थान पर है. गुजराती के 3 . 5 अंक हैं जबकि अबासोव के 2 . 5 अंक हैं.

महिला वर्ग में कोनेरू हम्पी ने हमवतन आर वैशाली को हराया और अब उनके 3 . 5 अंक हैं. चीन की झोंग्यी तान को हमवतन टी लेइ ने हराया. अब रूस की अलेक्जेंड्रा गोरियाश्किना और लेइ आठ में से पांच अंक लेकर शीर्ष पर हैं. हम्पी और नूरगुल सलीमोवा पांचवें स्थान पर हैं ।वैशाली 2 . 5 अंक लेकर आखिरी स्थान पर है.

नौवे दौर में प्रज्ञानानंदा का सामना गुकेश से और नकामूरा का गुजराती से होगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\