खेल की खबरें | गुजरात के 10वें नंबर के बल्लेबाज अर्जन ने नाबाद 59 रन बनाकर आंध्र को परेशान किया

अहमदाबाद, 18 अक्टूबर अर्जन नागवासवाला ने शुक्रवार को यहां 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आक्रामक 59 रन की पारी खेली और कप्तान चिंतन गाजा (38) के साथ नौवें विकेट के लिए उनकी 86 रन की अटूट साझेदारी से गुजरात ने रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन आंध्र के खिलाफ आठ विकेट पर 289 रन बना लिये।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने ऋषि पटेल (26 रन) और प्रियांक पांचाल (28 रन) की बदौलत अच्छी शुरूआत की जिन्होंने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े।

मनन हिंगराजिया (48 रन) ने भी अच्छी शुरूआत की लेकिन अर्धशतक से महरूम रह गये। इसके बाद मध्यक्रम थोड़ा चरमरा गया जिसमें गुजरात ने उमंग कुमार (15 रन) और जयमीत पटेल (20 रन) के विकेट सस्ते में गंवा दिये।

उर्विल पटेल ने चार चौकों और तीन छक्कों से 53 गेंद में तेजी से 48 रन बनाये लेकिन विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा।

बांये हाथ के स्पिनर ललित मोहन (90 रन देकर तीन विकेट) और ऑफ स्पिनर त्रिपुराना विजय (84 रन देकर दो विकेट) ने मिलकर पांच विकेट झटके।

अर्जन ने जुझारूपन दिखाया और गाजा ने भी उनकी मदद की। दोनों ने आंध्र के गेंदबाजों को हताश किया और अंतिम 20 ओवर तक डटे रहे। अर्जन ने 72 रन की नाबाद पारी के दौरान आठ चौके और एक छक्का जड़ा जबकि गाजा ने 88 गेंद में नाबाद 38 रन बनाये।

ग्रुप बी के अन्य मुकाबलों में धर्मशाला में राजस्थान ने यश कोठारी (84 रन) और महिपाल लोमरोर (नाबाद 89 रन) के अर्धशतकों से हिमाचल प्रदेश के खिलाफ स्टंप तक 87 ओवर में सात विकेट गंवाकर 304 रन बना लिये।

देहरादून में उत्तराखंड की टीम अवनीश सुधा के 89 रन, आदित्य तारे के 69 और युवराज चौधरी के 49 रन की बदौलत हैदराबाद के खिलाफ 76 ओवर में आठ विकेट पर 313 रन बना चुकी है।

पुडुचेरी में यश राठौड़ (118 रन) के शतक और हर्ष दुबे (69 रन) के अर्धशतक के बावजूद विदर्भ की टीम स्टंप तक मेजबानों के खिलाफ 83 ओवर में आठ विकेट पर 261 रन ही बना सकी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)