मेहसाणा, 20 सितंबर गुजरात के मेहसाणा जिले के बोकरवाड़ा में एक घर में गलती से अलमारी में बंद हुए दो बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई।
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
विसनगर तालुका थाने के एक अधिकारी ने कहा कि हर्षिल पटेल (10) और सोहन पटेल (नौ) ने शुक्रवार दोपहर खेलने के दौरान गलती से खुद को अलमारी में बंद कर लिया।
उन्होंने कहा कि जब तक रिश्तेदार यह पता लगा पाते कि वे कहां हैं तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़े | Farm Bill 2020: कृषि बिलों के विरोध में पंजाब और हरियाणा में किसानो का प्रदर्शन जारी.
अधिकारी ने कहा, “जिस घर में यह घटना हुई, वह गांव से थोड़ा दूर स्थित है और जब बच्चे वहां गए तो वह खाली था। यही वजह है कि मदद के लिए उनकी चीख उनकी तलाश में जुटे रिश्तेदार या अन्य लोग नहीं सुन पाए।”
उन्होंने कहा कि कई घंटों की तलाश के बाद शाम को बच्चे अलमारी में मृत मिले।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY