अहमदाबाद: गुजरात में 18 फरवरी से कक्षा छह से आठ तक के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खोल दिए जाएंगे।राज्य सरकार ने शनिवार को इसकी घोषणा की. हालांकि, छात्रों को कक्षा में उपस्थित होना अनिवार्य नहीं होगा और ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई चालू रहेगी. शिक्षा सचिव विनोद राव ने कहा कि सभी बोर्ड के स्कूलों की कक्षाओं में कोविड-19 के दिशा निर्देशों और नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा.
उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले घट गए हैं और छात्रों के दूरगामी हितों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया. राव ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारियों और प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्कूल, मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करें. यह भी पढ़े: Delhi Schools Reopening News: दिल्ली में 10वीं और 12वीं के स्कूल खुले लेकिन बाकी कक्षाओं के कब खुलेंगे? मनीष सिसोदिया ने दिया ये जवाब
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कक्षा में उपस्थित होना अनिवार्य नहीं होगा और जो छात्र कक्षा में आना चाहते हैं उन्हें अपने माता पिता से सहमति लेनी होगी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)