अहमदाबाद, आठ दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में अहमदाबाद के सोला इलाके में मां उमियाधाम मंदिर के शिलान्यास समारोह में 13 दिसंबर को डिजिटल माध्यम से शरीक होंगे। भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने बुधवार को यह जानकारी दी।
विधायक एवं उमियाधाम शिलान्यस महोत्सव समिति के प्रमुख बाबूभाई पटेल ने कहा कि काडवा पाटीदार समुदाय की कुलदेवी मां उमिया का मंदिर और अन्य भवन 74000 वर्ग गज़ जमीन पर 1500 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा।
अहमदाबाद में सोला उमिया परिसर, जहां मंदिर बनाया जा रहा है , वह मेहसाणा के उंझा में उमिया माताजी संस्थान से संबंधित है।
शिलान्यास को लेकर तीन दिन चलने वाले समारोह की शुरुआत 11 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में होगी।
बाबूभाई पटेल ने बताया कि समारोह में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि “नवचंडी यज्ञ'' 12 दिसंबर को होगा जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को शिलान्यास समारोह में डिजिटल माध्यम से शामिल होंगे।
उंझा में मंदिर का संचालन करने वाला न्यास नए मंदिर के बगल में 13 मंजिला एक इमारत बनाएगा जिसमें 400 कमरे होंगे। इनमें पाटीदार समुदाय के युवकों को संघ लोक सेवा आयोग और गुजरात लोकसेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए तैयारी कराने की सुविधा होगी।
बाबू भाई पटेल ने बताया कि पूरे परिसर में 1200 विद्यार्थी रह सकते हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)