देश की खबरें | गुजरात: विश्व आदिवासी दिवस पर गुजरात के मंत्री अजजा के लिये आरक्षित विस क्षेत्रों में जायेंगे

अहमदाबाद, आठ अगस्त भाजपा शासित गुजरात के मंत्री मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मूल वासी दिवस (आदिवासी दिवस) के मौके पर राज्य में अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित 27 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। एक मंत्री ने यह जानकारी दी।

उन्होंने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल इस दिवस पर राज्य में दाहोद जिले के मेलानिया गांव में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे । इस दिवस को विश्व आदिवासी दिवस भी कहा जाता है।

वोटों की खातिर ऐसा करने से इनकार करते हुए राज्य के जनजाति विकास मंत्री नरेश पटेल ने हालांकि यह माना कि भाजपा ने इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में आदिवासी बहुल सभी 27 सीट को जीतने की योजना बनायी है।

पटेल ने कहा कि वैसे तो इस पश्चिमी राज्य में अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित 27 निर्वाचन क्षेत्र हैं, लेकिन विधानसभा की कुल 48 ऐसी सीट हैं, जहां चुनाव में आदिवासियों की अहम भूमिका होती है।

आदिवासी नेता पटेल ने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ गुजरात में 14 जिलों के 53 तालुकों में आदिवासी फैले हुए हैं। कल विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए मंत्री अनुसूचित जनजाति के वास्ते आरक्षित 27 निर्वाचन क्षेत्रों में जायेंगे । इन 27 निर्वाचन क्षेत्रों में मंत्रियों को भेजने के गुजरात सरकार के निर्णय का आगामी चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है।’’

आदिवासी बहुल निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का मुकाबला करने की भाजपा की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राज्य के आदिवासी स्मार्ट हैं और वे गुमराह नहीं होने वाले हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे आदिवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा करते हैं। यही वजह है कि सभी चार लोकसभा सीट भाजपा के पास हैं। आदिवासी बहुल क्षेत्रों में तालुका और जिला पंचायतें भी भाजपा के पास ही हैं। हम विकास की राजनीति में यकीन करते हैं। इस बार हम अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित सभी 27 सीट जीतने की योजना बना रहे हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)