गुजरात में एक दिन में COVID-19 के सर्वाधिक 10,340 मामले आए, 110 लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

अहमदाबाद: गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,340 मामले सामने आये जो एक दिन में अब तक के सर्वाधिक मामले हैं और इनके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 4,04,569 पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को कहा कि प्रदेश में आज एक दिन में संक्रमण से मौत के भी सर्वाधिक 110 मामले सामने आये और कुल मृतक संख्या 5,377 हो गयी.

गुजरात में इस समय 61,647 लोगों का संक्रमण का उपचार चल रहा है.अहमदाबाद में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,641 मामले आये. इस अवधि में शहर में संक्रमण से 28 लोगों की मौत हो गयी. यह भी पढ़े: गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार का फैसला, कक्षा 1 से 9 तक के छात्र किये जाएंगे प्रमोट

राज्य में एक दिन में कुल 3,981 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी और इस तरह अब तक कुल 3,37,545 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.वहीं राज्य में तेजी के साथ कोरोना के बढ़ते मामलों ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा हैं. ऐसे में सरकार लोगों से अपील कर रही है कि लोग हर संभव कोविड-19 के नियमों का पालन करें.