देश की खबरें | गुजरात चुनाव: केजरीवाल जेल में बंद डेयरी नेता विपुल चौधरी के समर्थकों की रैली में नहीं पहुंचे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल मंगलवार को उस रैली में नहीं पहुंचे, जिसका आयोजन भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद डेयरी नेता विपुल चौधरी के समर्थकों के संगठन ‘अरबुदा सेना’ ने किया था।
अहमदाबाद, 15 नवंबर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल मंगलवार को उस रैली में नहीं पहुंचे, जिसका आयोजन भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद डेयरी नेता विपुल चौधरी के समर्थकों के संगठन ‘अरबुदा सेना’ ने किया था।
आप ने इसके पहले कहा था कि केजरीवाल गांधीनगर जिले के चरादा गांव में आयोजित इस रैली को सबोधित करेंगे, लेकिन वह नहीं पहुंचे।
इस बात की अटकलें थीं कि रैली में विपुल चौधरी के आप में शामिल होने और केजरीवाल नीत पार्टी का समर्थन करने की घोषणा की जाएगी।
गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव में केजरीवाल आप के चुनाव अभियान को जन कल्याण और भ्रष्टाचार विरोधी मुद्दों पर आगे बढ़ा रहे हैं।
गुजरात में दो चरणों में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को चुनाव होंगे, जबकि मतगणना आठ दिसंबर को होगी।
अरबुदा सेना के नेताओं ने मंगलवार को कहा कि उनका संगठन एक सामाजिक संगठन है, जो राजनीति में शामिल नहीं होगा।
विपुल चौधरी पर वर्ष 2005 से 2016 के बीच दूधसागर डेयरी का अध्यक्ष रहते हुए भ्रष्टाचार करने का आरोप है। चौधरी ने आरोप लगाया कि यह सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से की गई राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने चौधरी को इस साल 15 सितंबर को गिरफ्तार किया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)