गुजरात : गाड़ी रोकने पर कांग्रेस विधायक ने ट्रैफिक जवान से किया दुर्व्यवहार
जमात

मेहसाणा(गुजरात), 22 अप्रैल गुजरात के एक कांग्रेस विधायक ने, कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के नियमों का हवाला देकर बुधवार को मेहसाणा जिले के बहूचराजी शहर में उनकी कार रोकने वाले एक ट्रैफिक जवान से कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया।

संबंधित जवान ट्रैफिक ब्रिगेड (टीआरबी) का है। टीआरबी के जवानों को पुलिस विभाग द्वारा सड़क परिवहन और यातायात नियंत्रण में मदद करने के लिए एक निश्चित वेतन पर नियुक्त जाता है।

इस घटना के एक वीडियो में विधायक चंदनजी ठाकोर और कार में उनके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति गाड़ी रोकने के बाद एक चौराहे पर जवान से बहस करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में जवान विधायक को शांत कराने की कोशिश कर रहा है लेकिन ठाकोर को यातायात पुलिस कांस्टेबल की उपस्थिति में अपशब्द कहते हुए सुना जा सकता है।

इस क्लिप में ठाकोर जवान के पीछे खड़े होकर उसे पीटने जैसा इशारा करते नजर आ रहे हैं।

ठाकोर पाटन जिले की सिद्धपुर सीट से विधायक हैं।

जवान ने कहा कि विधायक बिना किसी विशेष कारण के नाराज हो गए।

जवान ने घटना के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि वह गुस्से में क्यों थे। कार रोकने के बाद उन्होंने मुझे अपशब्द कहे और धमकी दी।’’

हालांकि, ठाकोर ने दावा किया कि जवान ने उनसे अहंकारपूर्ण व्यवहार किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं। मैं मजदूरों को राशन किट वितरित करने के बाद मेहसाणा से सिद्धपुर जा रहा था। मैंने जवान से अपने आला अधिकारियों को बुलाने के लिए कहा, ताकि मैं उन्हें अपना पहचान पत्र और अन्य कागजात दिखा सकूं। यहां तक ​​कि मेरी कार में एक बोर्ड भी है, जिसमें लि‍खा है कि मैं विधायक हूं। इसके बावजूद जवान ने मुझसे बुरे लहजे में बात की। वह भी बहुत अपमानजनक था।’’

विधायक ने कहा कि स्थानीय पुलिस को जवान के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)