खेल की खबरें | गजा के छह विकेट के बाद गुजरात के कप्तान पांचाल का अर्धशतक

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. चिंतन गजा के 49 रन पर छह विकेट से मध्य प्रदेश को 312 रन पर समेटने के बाद गुजरात ने कप्तान प्रियांक पांचाल (नाबाद 71) के अर्धशतक से रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के दूसरे दिन बुधवार को यहां पहली पारी में चार विकेट पर 159 रन बनाए।

इंदौर, 11 जनवरी चिंतन गजा के 49 रन पर छह विकेट से मध्य प्रदेश को 312 रन पर समेटने के बाद गुजरात ने कप्तान प्रियांक पांचाल (नाबाद 71) के अर्धशतक से रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के दूसरे दिन बुधवार को यहां पहली पारी में चार विकेट पर 159 रन बनाए।

दिन का खेल खत्म होने पर मनन हिंगराजिया 43 रन बनाकर पांचाल का साथ निभा रहे थे। दोनों पांचवें विकेट के लिए 91 रन जोड़ चुके हैं।

गुजरात की टीम अब 153 रन से पीछे है जबकि उसके छह विकेट शेष हैं।

मध्य प्रदेश ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 232 रन से की। कल के शतकवीर हिमांशु मंत्री ने 115 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए 159 रन बनाए।

मध्य प्रदेश ने सात रन जोड़कर दिन का पहला विकेट गंवाया जब गजा ने विरोधी कप्तान आदित्य श्रीवास्तव (15) को पगबाधा किया।

गजा ने इसके बाद हर्ष गवली (19) को पवेलियन भेजा और फिर अगली गेंद पर सारांश जैन को आउट किया जिससे टीम का स्कोर छह विकेट पर 281 रन हो गया जिसके बाद पारी को सिमटने में अधिक समय नहीं लगा।

मंत्री ने 349 गेंद का सामना करते हुए 20 चौके और एक छक्का मारा।

गुजरात के लिए स्नेह पटेल ने भी 89 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

मोहाली में जम्मू-कश्मीर ने पंजाब के खिलाफ छह विकेट पर 176 रन बना लिए हैं। पंजाब की ओर से सिद्धार्थ कौल ने 58 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

चंडीगढ़ में विदर्भ और चंडीगढ़ के बीच मैच में सिर्फ चार ओवर का खेल हो पाया है जिसमें मेहमान टीम ने बिना विकेट खोए 11 रन बनाए हैं।

सूरत में रेलवे ने त्रिपुरा के 96 रन के जवाब में 337 रन बनाकर 241 रन की बढ़त हासिल की।

त्रिपुरा ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 70 रन बना लिए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\