देश की खबरें | गुजरात उपचुनाव: विसावदर और कडी विधानसभा सीट के लिए मतगणना प्रारंभ

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात में विसावदर और कडी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए सोमवार को मतगणना जारी है।

अहमदाबाद, 23 जून गुजरात में विसावदर और कडी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए सोमवार को मतगणना जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि 19 जून को हुए उपचुनाव में मेहसाणा जिले की कडी सीट पर 57.90 प्रतिशत और जूनागढ़ जिले के विसावदर निर्वाचन क्षेत्र में 56.89 प्रतिशत मतदान हुआ था।

उन्होंने बताया कि मतों की गिनती सोमवार सुबह आठ बजे शुरू हुई।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने दोनों सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे। तत्कालीन ‘आप’ विधायक भूपेंद्र भयानी के इस्तीफा देकर सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने के बाद दिसंबर 2023 में विसावदर सीट रिक्त हो गई थी।

विसावदर उपचुनाव के लिए भाजपा ने किरीट पटेल को उम्मीदवार बनाया, जबकि कांग्रेस ने नितिन रणपरिया को मैदान में उतारा। आम आदमी पार्टी ने गोपाल इटालिया को चुनाव मैदान में उतारा।

अनुसूचित जाति (एससी) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित कडी निर्वाचन क्षेत्र भाजपा विधायक करसन सोलंकी के फरवरी में निधन से रिक्त हुआ है।

भाजपा ने कडी से राजेंद्र चावड़ा को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व विधायक रमेश चावड़ा को टिकट दिया है। रमेश चावड़ा ने 2012 में यह सीट जीती थी लेकिन वह 2017 में भाजपा के करसनभाई सोलंकी से हार गए थे।

विसावदर की तरह कडी सीट पर भी त्रिकोणीय मुकाबला रहा। इस चुनाव में ‘आप’ ने जगदीश चावड़ा को मैदान में उतारा।

गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 161 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के 12 और ‘आप’ के चार विधायक हैं। समाजवादी पार्टी के पास एक सीट है तथा दो सीट पर निर्दलीय विधायक हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\