कुर्सी के लालची लोग CM नीतीश के खाने में मिला रहे नशीला पदार्थ: जीतन राम मांझी
Nitish Kumar, Jitan Ram Manjhi (Photo Credit: ANI)

पटना, 10 नवंबर : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को परोसे जाने वाले भोजन में उनकी 'कुर्सी के लालची लोगों' द्वारा 'जहरीला पदार्थ' मिलाया जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने विधानसभा परिसर के बाहर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान यह आरोप लगाया.

इससे एक दिन पहले ही मांझी के पूर्व राजनीतिक गुरु नीतीश कुमार ने उन्हें फटकार लगाई थी. मांझी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुछ दिन पहले नीतीश कुमार ने अभद्र का इस्तेमाल किया था, जिसके कारण उन्हें विधानमंडल के दोनों सदनों में माफी मांगनी पड़ी थी. यह भी पढ़ें : मादक पदार्थ-आतंक मॉड्यूल प्रकरण: जम्मू कश्मीर एसआईए ने पुंछ में मुख्य आरोपी के घर तलाशी ली

कल उन्होंने फिर खुद पर नियंत्रण खो दिया और मुझसे अपमानजनक तरीके से बात की, यह भूल गए कि मैं उम्र और राजनीतिक अनुभव में उनसे वरिष्ठ हूं. यह उनका मानसिक स्वास्थ्य खराब होने का संकेत है.’’