ग्रेटर नोएडा: पत्रकार ने तेज आवाज में संगीत बजाने से रोकने पर भीड़ पर मारपीट के प्रयास का आरोप लगाया
उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में एक पत्रकार ने आरोप लगाया है कि धार्मिक आयोजन के दौरान तय समय के बाद तेज आवाज में संगीत बजाने पर आपत्ति जताने पर उनके और उनकी पत्नी के साथ भीड़ ने मारपीट का प्रयास किया.
नोएडा (उप्र), 13 अप्रैल : उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर (Gautambudh Nagar) जिले के ग्रेटर नोएडा में एक पत्रकार ने आरोप लगाया है कि धार्मिक आयोजन के दौरान तय समय के बाद तेज आवाज में संगीत बजाने पर आपत्ति जताने पर उनके और उनकी पत्नी के साथ भीड़ ने मारपीट का प्रयास किया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पत्रकार की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
उन्होंने बताया कि पत्रकार और उनकी पत्नी के खिलाफ स्थानीय बिसरख पुलिस थाने में दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए भी एक शिकायत दी गई है. जानकारी के मुताबिक, यह घटना रविवार देर रात की है, जब शिकायतकर्ता ने अपनी आवासीय सोसायटी में तेज संगीत बजने पर उत्तर प्रदेश पुलिस की 112 आपातकालीन सेवा को फोन किया. यह भी पढ़ें : शरारती तत्वों ने साजिश के तहत लोहरदगा में हिंसा की : रामेश्वर उरांव
सहायक पुलिस आयुक्त (मध्य नोएडा-2) योगेंद्र सिंह ने कहा, ''पत्रकार की शिकायत पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. दूसरे समूह से भी पुलिस को शिकायत मिली है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि दंपती ने कार्यक्रम के आयोजकों के साथ दुर्व्यवहार किया.''