Maharashtra Panchayat Elections: महाराष्ट्र पंचायत चुनाव में सरकार के कामों के बूते महायुति की शानदार जीत- मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार के कामकाज की बदौलत शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की महायुति ने ग्राम पंचायत चुनावों में शानदार जीत हासिल की है.

Eknath Shinde (Photo Credit: ANI)

मुंबई, 7 नवंबर : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार के कामकाज की बदौलत शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की महायुति ने ग्राम पंचायत चुनावों में शानदार जीत हासिल की है.

पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए शिंदे ने कहा कि विपक्ष ने एक साल सरकार पर तंज कसने और आलोचना करने में ही बिता दिया. उन्होंने कहा, ‘‘महायुति ने महा विकास आघाडी से कई गुना अधिक सीटें जीतीं.’’ यह भी पढ़ें : Former Speaker Maheswar Mohanty Dies: ओडिशा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष महेश्वर मोहंती का भुवनेश्वर में निधन

उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ गठबंधन अगले साल के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 45 सीटें जीतेगा.

Share Now

\