जरुरी जानकारी | इंदौर में सोना-चांदी में ग्राहकी शानदार

इंदौर, 23 सितम्बर स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना और चांदी में ग्राहकी सोमवार की तुलना में शानदार रही।

हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 50950, नीचे में 50800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 58450 एवं नीचे में 57650 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे:

यह भी पढ़े | Aadhaar-Ration Card Linking Last Date: क्या आपने अपना आधार और राशन कार्ड किया लिंक? ऑनलाइन करवाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स.

सोना 50900 रुपये प्रति 10 ग्राम।

यह भी पढ़े | Farm Bills 2020: अपनी ही सरकार के खिलाफ अकाली दल पंजाब में 25 सितंबर को करेगा ‘चक्का जाम’.

चांदी 58200 रुपये प्रति किलोग्राम।

चांदी सिक्का 725 रुपये प्रति नग।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)