Grand Prix Badminton League 2023: ग्रां प्री बैडमिंटन लीग की टीम नीलामी 10 जून और 22 जुलाई को खिलाड़ियों की होगी नीलामी
ग्रां प्री बैडमिंटन लीग (जीपीबीएल) के दूसरे सत्र की नीलामी 10 जून को करायी जायेगी और इसमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु सहित 10 टीम बोली लगायेंगी।
Grand Prix Badminton League 2023: बेंगलुरु, तीन जून ग्रां प्री बैडमिंटन लीग (जीपीबीएल) के दूसरे सत्र की नीलामी 10 जून को करायी जायेगी और इसमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु सहित 10 टीम बोली लगायेंगी. लीग ने टीम और खिलाड़ियों की नीलामी की योजना की जानकारी दी. टूर्नामेंट में 25 देशों के खिलाड़ियों हिस्सा लेंगे.
आगामी सत्र के बारे में बात करते हुए लीग के आयुक्त प्रशांत रेड्डी ने कहा, ‘‘लीग का उद्देश्य अपनी पहुंच को बढ़ाना है और जीपीबीएल के दूसरे सत्र में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी जिनकी संख्या पहले सत्र में आठ थी. यह भी पढ़ें: पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत की थाईलैंड ओपन में अच्छा प्रदर्शन करने पर निगाह
खिलाड़ियों के उत्साह और दो नयी टीमों के जुड़ने से हमें एक और सत्र के सफल आयोजन का भरोसा है। लीग का उद्देश्य घरेलू और अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाओं को मंच मुहैया कराना है ’’
नीलामी में बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, केरल,मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, दिल्ली, लखनऊ और ओड़िशा की टीमें बोली लगायेंगी
खिलाड़ियों की नीलामी 22 जुलाई को होगी प्रत्येक टीम के लिए खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 30 लाख रूपये मिलेंगे. लीग का आयोजन अगस्त में बेंगलुरु में किया जायेगा
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)